लखनऊ। लखनऊ जिले के बीकेटी लखनऊ सीतापुर हाईवे रोड पर स्थित रामसागर मिश्र संयुक्त चिकित्सालय साढामऊ अस्पताल में लिवर की बीमारी का सफल ऑपरेशन किया गया। रामसागर मिश्र संयुक्त चिकित्सालय नीत गुणवत्तापूर्ण एवं सफल चिकित्सकीय कार्यो की उपलब्धि प्राप्त कर रहा है,जहाँ विगत कुछ माह में कई बड़े शल्य क्रिया सफलतापूर्वक किये गए, उसी क्रम में पुनः एक जटिल शल्यक्रिया की गई। लक्ष्मी ,उम्र लगभग 35 वर्ष ,निवासी बाबरपुर,सन्दना,सीतापुर कुछ दिवस पूर्व पेट दर्द और मालिश की शिकायत लेकर उपचार हेतु चिकित्सालय में आई। वहीं सर्जन डॉ अजीत सिंह जांचोपरांत पाया गया कि उक्त मरीज के लिवर में तीन बड़ी बड़ी हाइडेटिड सिस्ट है।
सर्जन डॉ अजीत सिंह हाइडैटिड सिस्ट या डॉग टेपवार्म इकनोकोकस ग्रैनुलोसस के कारण होता है। पालतू जानवरों से इंसानों में फैलता है।दूषित भोजन पानी और हाथों की खराब स्वच्छता के माध्यम से परजीवी के अंडे निगलने से होता हैं। भारत में प्रति 100,000 जनसंख्या पर 1-200 मेंहो सकता है, शरीर के किसी भी अंग को प्रभावित कर सकता है, लेकिन सबसे आम लिवर (60 से 70ः) है, उसके बाद फेफड़े (20 से 30ः)में होता है
रोगी पेट दर्द और शरीर में गांठ होता है, सिस्ट का आकार छोटे सिस्ट से लेकर बड़े आकार तक हो सकता है। सिस्ट शरीर में फट सकता है जो जीवन के लिए घातक हो सकता है और एनाफिलेक्टिक शॉक का कारण बन सकता है। जिसके लिए शल्यक्रिया की नितांत आवश्यकता थी एवं उसकी सलाह मरीज और उनके घरवालों की दी गई ,उनके द्वारा किसी अन्य उच्च चिकित्सा संस्थान में जाने में असमर्थता व्यक्त करने पर रामसागर मिश्रा संयुक्त चिकित्सालय में कार्यरत कुशल शल्यक (सर्जन) डॉ अजीत सिंह ने खुद शल्यक्रिया करने की हामी भरी एवं तत्काल चिकित्सालय में कार्यरत निश्चेतकों (एनेस्थेटिस्ट)डॉ यू एस लाल एवं डॉ सुमित कुमार महाराज ने जांच किया ,निश्चेतकों की सहमति से उन्होंने उक्त मरीज की जटिल शल्यक्रिया को सम्पादित करने का निर्णय लिया।उक्त जटिल शल्यक्रिया किसी भी जिला अस्पताल में कारित होना एक गौरव की बात है एवं प्रदेश सरकार की गरीब एवं समाज के आखरी व्यक्ति तक स्वास्थ्य सेवाओं को पहुँचाने की ओर एक सार्थक कदम है।उक्त मरीज शल्यक्रिया पश्चात पूर्णतः स्वस्थ है।रामसागर मिश्रा संयुक्त चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ वी के शर्मा ने बताया कि चिकित्सालय में कार्यरत नौजवान सर्जन एवं एनेस्थेटिस्टों ने उक्त जटिल ऑपरेशन को सफलतापूर्वक सम्पादित कर अतिउत्तम कार्य किया है एवं भविष्य में भी जनहित में ऐसे कार्य किया जाते रहेंगे जिससे आम जनमानस को शासन की मंशानुरूप स्वास्थ्य लाभ प्राप्त हो, सर्जन डॉ अजीत सिंह ने बताया कि यह एक जटिल शल्यक्रिया थी जिसे उक्त मरीज के स्वास्थ्यलाभ हेतु पूरी टीम के सहयोग से सम्पादित किया खासकर निश्चेतकों डॉ उमाशंकर लाल एवं डॉ सुमित कुमार महाराज के कुशल निश्चेतना कार्य की सराहना की ,कि उनके सक्रिय सहयोग के बिना यह सम्पादित कर पाना संभव नहीं हो पाता।