लखनऊः विधायक ने बीकेटी ब्लॉक सभागार में जल जीवन मिशन के तहत बैठक में हुए शामिल ! विधायक बोले- सभी शिकायतों का दो महीने के अंदर किया जाएं निस्तारण
September 18, 2025
लखनऊ। लखनऊ जिले के बीकेटी ब्लाक सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता बीकेटी विधायक योगेश शुक्ला ने की। बता दें कि बीकेटी विधायक योगेश शुक्ला ने गुरुवार को ब्लॉक सभागार बखशी का तालाब में ष्जल जीवन मिशनष्के अंतरआयोजित बैठक की अध्यक्षता की। विधायक ने कहा कि इस बैठक का मुख्य उद्देश्य प्रधानमंत्री जी की महत्वाकांक्षी योजना ष्हर घर जलष् की समीक्षा करना था, जिसमें महत्वपूर्ण सुझाव व शिकायतें प्राप्त हुई है, जिसमें मेरे द्वारा अधिकारियों को निर्देश दिया गया है की दो महीने के अंदर इन शिकायतों का निस्तारण कर पुनः बैठक के माध्यम से सूचित किया जाए। वहीं इस मौके पर खंड विकास अधिकारी पूजा पांडे, जल जीवन मिशन के अधिशासी अभियंता अरविन्द कुमार त्रिपाठी, सहायक अभियंता सुरेश प्रताप सिंह,अवर अभियंता मो० ताबिश, प्रोजेक्ट मैनेजर हरीकृष्णा,बीकेटी प्रधान संघ अध्यक्ष आदर्श सिंह लवकुश,अमित गुप्ता प्रधान प्रतिनिधि इंदारा, राहुल कृष्ण प्रधान प्रतिनिधि पलिया,सुनीत सिंह प्रधान प्रतिनिधि उसरना,आशित शुक्ला प्रधान प्रतिनिधि अलदमपुर,संतोष रावत प्रधान पहाड़पुर, सचिन कुमार प्रधान प्रतिनिधि गुलालपुर, मोती सिंह प्रधान प्रतिनिधि भरीगहना,अनुज सिंह प्रधान दिलवासी, दीपक लोधी प्रधान भड़सर, योगेश शुक्ला प्रधान प्रतिनिधि नगर चैगवा, अशोक गिरी जी प्रधान सोनवा,आजाद अंसारी प्रधान अटेसुवा, प्रधान विष्णु , गोविंद गुप्ता प्रधान रैथा, राम किशोर प्रधान कौड़ियामऊ, राकेश प्रधान मझेरिया, आशीष पाल प्रधान मण्डौली, कल्लू प्रधान बाराखेमपुर, रंजीत प्रधान गढ़ी, सूबेदार निषाद प्रधान दुग्गौर, देशराज प्रधान पश्चिम गांव, शंकरलाल हनुमंतपुर, लालमनी करौंदी, आशीष त्रिवेदी अंशु पूर्व प्रधान, रोहित सिंह ,रामू पाल अन्य मौजूद रहें।