मुसाफिरखाना: खेत में मिली युवक की लाश, हत्या की आशंका
September 05, 2025
मुसाफिरखाना/अमेठी। कोतवाली मुसाफिरखाना अंतर्गत ग्राम जम्मू वारी में बृहस्पतिवार के शाम को खेत में खाद डालने गया था परंतु घर वापस नहीं आया प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम जमवारी निवासी कुंवर बहादुर सिंह पुत्र शिव शरण सिंह उम्र लगभग 55 वर्ष अपने खेत में खाद डालने गया था परंतु वह घर वापस नहीं आया तो परिजनों ने तलाश शुरू कर दी परंतु वह कहीं मिला नहीं उन्होंने पुलिस को सूचना दी पुलिस भी खेतों में तलाश की परंतु उसका कहीं पता नहीं चल सके सुबह फिर गांव वालों ने उस को तलाशना शुरू किया तब वह खेत में मृत पड़ा हुआ मिला घर वालों के तहरीर पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर 100 को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है घर वालों के संदेह है कि किसी ने हत्या कर उसको लाकर फिर धान के खेत में रख दिया है परिवार जनों में कोहराम मचा हुआ है।