Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

मुसाफिरखाना: धूमधाम से मनाया गया पैगंबर-ए-इस्लाम हजरत मोहम्मद का जन्मदिन


मुसाफिरखाना/अमेठी।
पैगंबर-ए-इस्लाम हजरत मोहम्मद के जन्मदिन के अवसर पर ईद मिलादुन्नबी का पर्व शुक्रवार को पूरे अकीदत और श्रद्धा के साथ धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान नगर सहित मस्जिदों व मदरसों को आकर्षक सजावट और रोशनी से जगमगाया गया।शुक्रवार को सुबह से ही लोगों ने मस्जिदों में नमाज अदा की और अमन-चैन की दुआएँ मांगीं। दिन में जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला गया, जिसमें क्षेत्र से बड़ी संख्या में बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों ने शिरकत की। हाथों में झंडे और बैनर लिए लोग नात-ए-पाक पढ़ते हुए जुलूस के साथ चल रहे थे। नगर में जगह जगह पर शरबत, हलवा और मिठाई की सबीलें लगाकर आने-जाने वालों का स्वागत किया गया। इसौली रोड पर आयोजित जश्न मिलादुनबी के मंच पर मौलाना नूरुल हसन नूरी, महमूद आलम एवं मौलाना मोहम्मद उमर ने हजरत मोहम्मद की सीरत-ए-पाक पर रौशनी डालते हुए इंसानियत, भाईचारा और मोहब्बत का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि पैगंबर की शिक्षाएँ आज भी इंसानियत के लिए सबसे बड़ी रहनुमाई हैं।वही ग्रामीण क्षेत्रो से आए जुलूस को सम्मानित भी किया गया। नगर में जगह जगह प्रशासन की ओर से भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। इस मौके पर सपा जिलाध्यक्ष राम उदित यादव, सैय्यद मकसूदुल हसन, राम लखन शुक्ला, शहबान अहमद, मोज्जिस अब्बास, हर्ष यादव, तसलीम, सोहराब खान, आगाशाही सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |