संग्रामपुर:ट्रांसफार्मर में भयंकर लगी आग, मचा हाहाकार
September 01, 2025
संग्रामपुर/अमेठी। जिले के थाना संग्रामपुर क्षेत्र के चंद्रिकन- कालिकन मार्ग संग्रामपुर गांव के पास 25 कब का ट्रांसफार्मर जलने लगा आज इतनी भयानक थी कि उसकी लपटे आसमान को छूने लगे। इसको देखकर गांव में हड़कंप मच गया। क्षेत्र के बिजली उपकेंद्र बड़गांव फीडर क्षेत्र के संग्रामपुर निवासी शिवपूजन सिंह के घर के पास सड़क किनारे 25 केबी का ट्रांसफार्मर जलते देखा स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग बड़गांव फीडर को फोन के माध्यम से जानकारी दी बिजली विभाग वालों ने लाइन को काट दिया जिससे जलता हुआ ट्रांसफार्मर बुझ गया और बहुत बड़ी घटना होने से बच गई। ग्रामीणों का कहना है की ट्रांसफार्मर जलने से सैकड़ो घरों में अंधेरा छाया रहेगा। इससे पहले आज ही क्षेत्र में तेज बारिश और तेज हवा के चलते आकासीय बिजली की कड़क से कई घर के इनवर्टर खराब हो गए हैं अब बिजली भी नहीं रहेगी और इनवर्टर भी खराब रहेगा इसमें ग्रामीणों को अंधेरे में ही गुजारा करना पड़ेगा। अवधेश सिंह ने बताया की बरसात आज बहुत तेज थी आकासीय बिजली की कड़क भी इसी दिशा में थी हो सकता है इसका प्रभाव ट्रांसफार्मर पर पड़ा हो और आग लग गई हो।