लखनऊः मारवाड़ी मंदिर प्रांगण में आयुष्मान गोल्डन कार्ड शिविर का आयोजन किया गया
September 01, 2025
लखीमपुर खीरी। सोमवार को शहर के मारवाड़ी मंदिर प्रांगण में आयुष्मान गोल्डन कार्ड शिविर का आयोजन किया गया। इस विशेष शिविर का शुभारंभ विधायक सदर योगेश वर्मा ने किया। शिविर का उद्देश्य 70 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के वरिष्ठ नागरिकों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों तथा बीपीएल कार्ड धारकों के लिए जीरो पॉवर्टी श्रेणी में आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाना रहा। इस दौरान बड़ी संख्या में लाभार्थी पहुंचे और कार्ड बनवाने की प्रक्रिया से जुड़े। जनपद में 416 आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाए गए।शिविर में सदर विधायक योगेश वर्मा के साथ विभाग प्रचारक और समाजसेवी राजू अग्रवाल सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। वहीं, सीएमओ डॉ. संतोष गुप्ता और नोडल अधिकारी डॉ. अमितेश द्विवेदी ने शिविर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने टीम के कार्यों की सराहना करते हुए लाभार्थियों को योजना का अधिकतम लाभ दिलाने का आह्वान किया।आयुष्मान जिला कॉर्डिनेटर डॉ. अक्षत और सूचना प्रबंधक आशुतोष श्रीवास्तव के नेतृत्व में टीम के सदस्यों दीपक व अमित ने कैंप में सक्रिय भूमिका निभाई। उनके प्रयासों से एक ही दिन में 80 से अधिक पात्र लाभार्थियों के आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाए गए। इससे उपस्थित लोगों में उत्साह और संतोष का माहौल देखने को मिला।सीएमओ डॉ. संतोष गुप्ता ने जानकारी दी कि जनपद में सोमवार से 15 दिवसीय आयुष्मान कार्ड अभियान की शुरुआत की गई है। इस अभियान के अंतर्गत विशेष रूप से जीरो पॉवर्टी श्रेणी के लोगों, 70 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के नागरिकों तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को कार्ड उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है।गौरतलब है कि आयुष्मान भारत योजना के तहत पात्र परिवारों को 5 लाख रुपये तक का निःशुल्क स्वास्थ्य बीमा कवर प्रदान किया जाता है। इसके तहत कार्ड बनने के बाद लाभार्थी विभिन्न आयुष्मान आरोग्य मंदिरों, सबसेंटरों और पंजीकृत अस्पतालों में उपचार प्राप्त कर सकते हैं। इस पहल से जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को और मजबूती मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।