देवा/बाराबंकी। देवा थाना क्षेत्र के ग्राम टेरा कला में गुरुवार शाम उस समय सनसनी फैल गई जब गांव के दो युवक नाव पलटने से तालाब में डूब गए। हादसे में एक की मौत हो गई जबकि दूसरा युवक अब तक लापता है।
जानकारी के अनुसार, आरिफ उर्फ चांद बाबू (25) पुत्र वारिस अली और उसका साथी अंश (22) पुत्र संजीव शाम लगभग चार बजे गांव के बाहर स्थित बड़े तालाब की ओर घूमने निकले थे। तालाब किनारे पड़ी एक पुरानी लोहे की नाव पर दोनों मौज-मस्ती करने लगे। नाव तालाब के गहरे हिस्से में पहुंचते ही अचानक असंतुलित होकर पलट गई।ग्रामीणों ने शोर मचाया और तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची देवा पुलिस व स्थानीय गोताखोरों ने रेस्क्यू अभियान शुरू किया। कई घंटे की मशक्कत के बाद गोताखोरों ने आरिफ का शव बरामद कर लिया, जबकि उसका साथी अंश का अभी तक कोई सुराग नहीं लग सका है। पुलिस व गोताखोरों की टीम लगातार उसकी तलाश में जुटी है।
घटना की जानकारी मिलते ही सदर विधायक सुरेश यादव भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने परिजनों से मुलाकात कर ढांढस बंधाया और हर संभव मदद का भरोसा दिया। गांव में हुई इस दर्दनाक दुर्घटना से माहौल गमगीन है और मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।