बाराबंकी: झुके पेड़ से टकराई बाइक, युवक की मौत युवती गंभीर
September 04, 2025
देवा/बाराबंकी। देवा-चिनहट मार्ग पर बुधवार देर रात दर्दनाक हादसा हो गया। करीब एक बजे माती चैराहे से कुछ दूरी पर सड़क किनारे झुके पेड़ से बाइक टकरा गई। हादसे में युवक की मौत हो गई, जबकि साथ बैठी युवती गंभीर रूप से घायल हो गई।घटना की सूचना मिलते ही चैकी प्रभारी माती अशोक वर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया। इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया, जबकि युवती की हालत नाजुक बनी हुई है मृतक की पहचान शुभम सरोज (27 वर्ष), निवासी रेनूकूट, जनपद सोनभद्र के रूप में हुई है। घायल युवती का नाम रुचि सिंह, निवासी रेनूकूट बताया गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों को सूचना दे दी गई है