बाराबंकी। कस्बा देवा गुरुवार को जश्न-ए-मिलादुन्नबी की रौनक में पूरी तरह सराबोर नजर आया। पैगंबर-ए-इस्लाम हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन बारहवफात पर निकला जुलूस इस बार ऐतिहासिक और अभूतपूर्व रहा। नगर के मुख्य मार्गों से गुजरते हुए जुलूस का नजारा ऐसा था मानो पूरा कस्बा रोशनी और उत्साह में डूब गया हो।
नगरवासियों ने श्रद्धा से फूल बरसाकर जुलूस का स्वागत किया। गली-चैराहों पर देर रात तक जश्न का सिलसिला जारी रहा। समापन नगर के ऐतिहासिक गेट पर हुआ, जहां श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष मोहम्मद हारुन वारसी, हाजी वारिस मसोलियम ट्रस्ट के मैनेजर साद महमूद वारसी, समाजसेवी, जनप्रतिनिधि और हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे।जुलूस शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से संपन्न हुआ, जिसका श्रेय प्रशासन की सक्रियता को दिया गया। देवा पुलिस व पीएसी ने सुरक्षा का जिम्मा संभाला और मार्गों पर बैरिकेडिंग कर भीड़ को नियंत्रित रखा। खास बात यह रही कि हजारों की भीड़ और सैकड़ों गाड़ियों के बावजूद कस्बे में कहीं भी जाम नहीं लगा। लोगों ने यातायात प्रभारी जितेंद्र कुमार तिवारी की कुशल व्यवस्था की जमकर सराहना की।समाजसेवियों ने विभिन्न स्थानों पर जलपान स्टॉल लगाए, जहां श्रद्धालुओं को शरबत, ठंडा पानी और नाश्ता कराया गया। धार्मिक परंपरा के अनुसार, जुलूस में शामिल लोग नात-ए-पाक पढ़ते हुए आगे बढ़े और पूरे माहौल में भाईचारे व आध्यात्मिकता का संदेश गूंजता रहा।