शाहबाद। लगातार बारिश होने के चलते शाहबाद की रामगंगा का जलस्तर बढ़ गया है, जिससे नदी किनारे बसे लोगों को खतरा बढ़ गया है हालांकि तहसील प्रशासन लगातार गांवों में घूमकर लोगों से सतर्क रहने की अपील कर रहा है।
मंगलवार को शाहबाद की रामगंगा में बढ़ते जलस्तर की वजह से नदी के किनारे बसे ग्रामीणों के चेहरे पर चिंता की लकीरें बढ़ गई है। तहसीलदार अमित कुमार ने बताया नदी के किनारे बसे हुए ग्रामीणों से सर्तक रहने की अपील की गई है हालांकि पहले के मुकाबले इस समय रामगंगा का जलस्तर कम है। लगातार हुई बारिश से नदी का जलस्तर बढ़ गया है।