बदायूं। शहर बदायूं के मुख्य चैराहा पुलिस लाइन से इको टैक्सी सैकड़ों की तादात में बदायूं बरेली सवारियों को ढोकर डग्गामारी कर रहे हैं जिससे परिवहन निगम को रोज का लाखों का नुकसान हो रहा है ट्रैफिक पुलिस भी इको टैक्सी से कर रहे डग्गामारी को रोकने में फेल नजर आ रही है।
हाल ही में उप संभागीय परिवहन के अधिकारीगण , यातायात प्रभारीगण, परिवहन निगम के अधिकारियों के साथ एक संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया था जिसमें निर्णय लिया गया था कि बदायूं के रोडवेज स्टैंड से लेकर शहर के किसी भी मुख्य चैराहे पर इको टेकी मिलती है तो तत्काल उसपर कार्यवाही की जाएगी , लेकिन इसका असर सिर्फ दो दिन तक ही बदायूं में देखने को मिला उसके बाद फिर से वही शुरू हो गया रोडवेज स्टैंड से लेकर नवादा चैकी तक बदायूं शहर की यातायात व्यवस्था डग्गामार वाहनों की वजह से दिन
पर दिन बढ़ती जा रही है जिससे शहर की यातायात व्यवस्था भी खराब हो रही है और परिवहन निगम का दैनिक आधार पर लाखों के राजस्व का नुकसान भी हो रहा है और बरेली बदायूं मार्ग पर आए दिन इको टैक्सी से सड़क हादसे भी बढ़ते नजर आ रहे हैं ।
आपको बता दें कि बदायूं से बरेली रोजाना सैकड़ों की तादात में इको टैक्सी डग्गामारी करते हुए हजारों सवारियों को लाने और लेजाने का कार्य करते हैं। जिससे परिवहन निगम को लाखों का नुकसान हो रहा है ।
गौरतलब है कि बदायूं से बरेली के रास्ते में दो थाने और और चार चैकी पड़ती हैं उसके बाद शहर के मुख्य चैराहे पर यातायात पुलिस भी तैनात रहती है फिर इको टैक्सी की डग्गामारी रोकने में नाकाम दिखाई दे रहे हैं।
सूत्रों की माने तो इको टैक्सी 6 से 7 सवारियों पर पास होती है लेकिन इको टैक्सी के चालक 12 सवारियां बैठकर डग्गामारी करने का काम करते हैं वहीं कुछ इको टैक्सी सिर्फ पेट्रोल चलित अधिकृत है लेकिन कई इको टैक्सी में अवैध तरीके से एलपीजीध् सीएनजी किट लगवाकर चलाने का कार्य कर रहे हैं । इन इको टैक्सी वाहनों में कुछ वाहन तो प्राइवेट भी टैक्सी में चल रहे हैं जो कि यातायात के नियम ताक पर रखकर यात्रियों के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं ।
इस संबंध में यातयात प्रभारी से संपर्क किया गया लेकिन उनका फोन लगा नहीं।