बलिया। जनपद के 14 तथा बिहार के एक अभ्यर्थी को अधीनस्थ लोक सेवा आयोग द्वारा नवनियुक्त कनिष्ठ सहायक के पद पर चयनित अभ्यर्थियों को जिलाध्यक्ष संजय मिश्रा की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया। साथ ही स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत अधीनस्थ लोक सेवा आयोग द्वारा 1112 कनिष्ठ सहायकों का चयन किया गया है। जिसमें जनपद बलिया के 14 अभ्यर्थियों का चयन इस पद के लिए किया गया हैं। कार्यक्रम का शुभारंभ लखनऊ में उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किया गया। शासन के निर्देशानुसार प्रदेश के समस्त जनपदों में नियुक्ति पत्रों का वितरण किया गया।
बलिया में नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वालों में अभिषेक कुमार, आदित्य कुमार, अजय कुमार, अजीत कुमार मिश्रा, चंदन कुमार यादव, दीपक कुमार सिंह, दिव्यांशा सिंह, ज्ञान प्रकाश यादव, नवनीत कुमार मिश्रा, पवन कुमार, राहुल कुमार, शशिकांत दुबे, कु० विनीता तिवारी, विश्राम प्रसाद, बिहार के सौरभ कुमार शामिल हैं। संजय मिश्रा द्वारा इस अवसर पर समस्त चयनित अभ्यर्थियों को बधाई दी गई। पूरे मनोयोग से सरकार की मंशानुरूर निष्ठा, ईमानदारी तथा मेहनत के साथ अपने आवंटित कार्यों को सम्पादित करने के लिए कहा गया। इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी त्रिभुवन सिंह, सीएमओ डॉ० आनंद कुमार, जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. अभिषेक मिश्रा एवं स्वास्थ्य विभाग बलिया के विभिन्न पटल सहायक एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन डॉ. आनंद कुमार द्वारा धन्यवाद ज्ञापित करके दिया गया।