संग्रामपुर: दो माह से टूटा पड़ा वैकल्पिक रास्ता
September 05, 2025
संग्रामपुर/अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के अमेठी- किठावर मार्ग के गोरखापुर गौशाला के पास मालती नदी पुल को चैड़ीकरण को लेकर अप्रैल माह में पुल को तोड़ दिया गया था लेकिन आवागमन बाधित न हो इसके लिए बगल से वैकल्पिक रास्ता बनाई गई। बरसात के दिनों में ठेकेदारों द्वारा बनाई गई वैकल्पिक रास्ता पानी के बहाव में बह गई जिसके कारण करीब दो माह से रास्ता बंद हो गया है। कुछ दिन पहले पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा पुल का निरीक्षण किया गया और बताया गया कि सप्ताह भर के भीतर वैकल्पिक रास्ता बन जाएगा और आवागमन चालू हो जाएगा। लेकिन आज का दिन बीत गया फिर भी रास्ते की मरम्मत नहीं हुई और वैकल्पिक रास्ता टूटा का टूटा पड़ा हुआ है। इसी क्षेत्र में अमेठी- कालिकन मार्ग मालती नदी पर टिकरिया- पतापुर के पास कुछ जनप्रतिनिधियों के सहयोग से वैकल्पिक रास्ता बनाई गई लेकिन बरसात होने पर राहगीरों को दिक्कत हो रही है। ग्रामीणों का कहना है की पीडब्ल्यूडी विभाग की लपरवाही के कारण रास्ता नहीं बन पा रहा है।