संग्रामपुरः ईद मिलाद-उन-नबी पर निकाला गया जुलूस
September 05, 2025
संग्रामपुर/अमेठी। थाना संग्रामपुर क्षेत्र के शुक्रवार को ईद- मिलाद -उन नबी का जुलूस भाई चारे के साथ निकल गया। जुलूस संग्रामपुर क्षेत्र के तुलापुर भैरोपुर- डेहरा- पूरे खुशियाल- मेंहदा -बदलापुर- पूरे पठान - टीकरमाफी - चण्डेरिया -सहित कई मस्जिदों से जुलूस निकाला गया। तुलापुर में शब्बीर अली की अगवाई में मस्जिद से निकलकर कलीम के घर होते हुए गांव की गलियों में पर्व का अलख जलाते हुए पुनः मस्जिद पहुंचा। शब्बीर अली ने बताया कि इस्लामिक मान्यता के अनुसार रबी -उल-अव्वल 12वीं दिन पैगंबर मोहम्मद साहब का जन्म हुआ था। इसी कारण हम लोग इस पर्व को हर साल मनाते हैं। उन्होंने कहा इस बार 5 सितंबर दिन शुक्रवार को यह पाक पर्व मनाया जा रहा है। जुलूस को लेकर पुलिस प्रशासन सख्त है जुलूस में थाना संग्रामपुर पुलिस उपस्थित होकर पाक पर्व को शांतिपूर्वक सफल कराया। इस जुलूस में मोहम्मद रईस मोहम्मद जुबैद मोहम्मद गफ्फार मोहम्मद हकीम शहजाद अली जोखई अली सहित तमाम मुस्लिम समुदाय के लोग शामिल हुए। पुलिस सुरक्षा व्यवस्था में थाना संग्रामपुर प्रभारी अखिलेश सिंह की टीम पूरी तरह सक्रिय रही।