अमेठीः गुडवर्कः गांजा बरामद, हुई जेल
September 04, 2025
अमेठी। जनपद के थाना जगदीशपुर पुलिस ने गांजा बरामद कर एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर हवाजात भेज दिया है। पुलिस अधीक्षक श्रीमती अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन में एवं अपर पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत जगदीशपुर पुलिस द्वारा यूपी-112 पर प्राप्त कॉलर की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए अभियुक्त विजय कुमार मौर्या पुत्र स्व0 बाबादीन निवासी ग्राम सिधियावां थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी उम्र करीब 35 वर्ष को गिरप्तार किया गया । निरीक्षक राघवेन्द्र प्रताप यादव ने बताया कि तलाशी से अभियुक्त के कब्जे से 400 ग्राम गांजा बरामद हुआ ।