अमेठीः नवगिरवा जूनियर हाईस्कूल में खुला पुस्तकालय ! 700 से अधिक किताबों के साथ चालित वैन भी लोगों को शिक्षा से जोड़ेगी
September 04, 2025
अमेठी। ब्लॉक मुख्यालय भेंटुआ पर स्थित कंपोजिट विद्यालय नवगिरवा में रूम टू रीड संस्था द्वारा पुस्तकालय का उद्घाटन किया गया खंड शिक्षा अधिकारी भेंटुआ डॉक्टर संतोष कुमार यादव प्रधानाध्यापक राजाराम यादव, सहायक प्रधानाध्यापक गिरीश चन्द्र पांडेय और ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मोनू यादव ने फीता काटकर पुस्तकालय का उद्घाटन किया । नए पुस्तकालय में 700 से अधिक किताबें उपलब्ध हैं इसमें अलमारियां, जुट,बैग,दरी बैठने के लिए टेबल दरी पोस्ट और विभिन्न स्टेशनरी सामग्री भी शामिल है पुस्तकालय के संचालन के लिए एक शिक्षक को प्रभारी नियुक्त किया गया है साथ ही छात्रों की एक पुस्तकालय प्रबंधन समिति भी बनाई गई है समाज में शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए एक चालित वैन का भी उद्घाटन किया गया है यह वैन समुदाय समुदाय जाकर लोगों को शिक्षा से जोड़ने का काम करेगी वैन में विभिन्न प्रकार की किताबें और पठन सामग्री रखी गई है कार्यक्रम में संस्था के साक्षरता फैसिलिटेटर अलका द्विवेदी ने सभी को पुस्तकालय का भ्रमण कराया खंड शिक्षा अधिकारी ने इस पहल के सराहना करते हुए हर संभव सहयोग का श्वसन दिया शिक्षकों और अभिभावकों ने छात्रों के सामने किताबें पढ़कर एक उदाहरण प्रस्तुत किया कार्यक्रम के बाद चालित वैन को नजदीकी समुदाय में ले जाया गया वहां छात्रों और अभिभावकों ने मिलकर किताबें पढ़ी। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक व छात्र और कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।