अमेठी। जनपद के थाना मुंशीगंज पुलिस ने झपटमारी करने वाले तीन अभियुक्तो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस अधीक्षक श्रीमती अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन में एवं अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी शैलेन्द्र कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत मुंशीगंज पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर मोटरसाइकिल सवार 03 नफर अभियुक्तों अमित पाल पुत्र जगतपाल निवासी रामदैयपुर मजरे मनीरामपुर थाना मुंशीगंज जनपद अमेठी उम्र करीब 19 वर्ष, शुभम यादव पुत्र रवीन्द्र कुमार यादव निवासी गौरी का पुरवा मजरे लोहगपुर थाना मुंशीगंज जनपद अमेठी उम्र करीब 19 वर्ष, व अनुराग कनौजिया पुत्र तुलसीराम कनौजिया निवासी कोरारी गिरधरशाह थाना अमेठी जनपद अमेठी उम्र करीब 19 वर्ष को गिरफ्तार किया गया । शिवकान्त त्रिपाठी प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि तलाशी से अभियुक्त अनुराग कनौजिया के कब्जे से 01 अदद मोबाइल सैमसंग गैलेक्सी बरामद हुआ । प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि बरामद मोबाइल फोन के संबंध में पूछताछ करने पर अभियुक्तों ने बताया कि उन लोगों ने यह मोबाइल फोन मोटरसाइकिल स्पलेण्डर प्लस यूपी 72 एएक्स 5331 से अमेठी-धम्मौर रोड पर बुढ़उ बाबा पुल मुसवापुर के पास रोड पर जा रहे लड़के से झपट करके भाग गये थे ।