मिसाइल या ड्रोन नहीं इस फ्यूचर वेपन से लड़ेगा चीन
September 09, 2025
चीन ने हाल ही में विक्ट्री परेड का आयोजन किया था, जिसमें दुनिया के कई बड़े नेता शामिल हुए थे. चीन ने विक्ट्री परेड के दौरान कई आधुनिक हथियारों का प्रदर्शन किया था. इसमें एलवाई-1 भी शामिल था. यह बेहद ही पॉवरपुल एयर डिफेंस सिस्टम है, जो कि लेजर से चलता. इसे अमेरिका के लिए हेलिओस की टक्कर का माना जा रहा है.
चीन ने एलवाई-1 को बेहद खास तरह से डिजाइन किया है. यह जमीन के साथ-साथ समंदर से भी ऑपरेट किया जा सकता है. एलवाई-1 को समंदर में चलाने के लिए नौसेना के जहाज पर माउंट करना होता है. इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि चीन ने इसे कम लागत में तैयार किया है. एलवाई-1 ड्रोन और मिसाइल अटैक के दौरान बेहद अहम साबित होगा.
एलवाई-1 ड्रोन और मिसाइलों को पलक झपकते ही तबाह कर देगा. यह सबसे पहले दुश्मन के ऑप्टिकल सेंसर को निष्क्रिय कर देगा और फिर टारगेट को बर्बाद कर देगा. इसे समुद्री जंग के दौरान भी इस्तेमाल किया जा सकेगा.
अमेरिका का हेलिओस छोटे ड्रोन और छोटे जहाजों को नष्ट करने में सक्षम है, लेकिन एलवाई-1 इस मामले में काफी अलग है. यह बड़े जहाज और मिसाइलों को करारा जवाब देने में सक्षम है. एलवाई-1 इजरायल के आयरन बीम और ब्रिटेन के ड्रैगन फायर की तरह काम करता है.
चीनी सेना के विशेषज्ञ झांग शुएफेंग ने ग्लोबल टाइम्स को बताया कि जहाजों पर LY-1 के लिए पावर यूनिट के लिए पर्याप्त जगह है, जिसका मतलब है कि इसकी पावर ज्यादा हो सकती है, जिससे एंटी-शिप मिसाइलों को भी रोका जा सकता है.
गौरतलब है कि चीन ने एलवाई-1 पर 2019 से ही काम शुरू कर दिया था और अब यह पूरी तरह तैयार है. अहम बात यह भी है कि चीन ने इसका टेस्ट भी कर लिया है. अगर अमेरिका के हेलिओस और इजरायल के आयरन बीम से इसकी तुलना करें तो यह काफी ज्यादा सस्ता है.