लखनऊः एस.एस. ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन बीकेटी लखनऊ में आयोजित हुआ, शिक्षक दिवस समारोह
September 04, 2025
लखनऊ। राजधानी लखनऊ के बख्शी का तालाब स्थित एस.एस. ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में 4 सितंबर 2025 को विद्यालय प्रांगण में शानदार तरीके से शिक्षक दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें एस. एस. इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एवं फार्मेसी ,एस. एस. इंटरनेशनल स्कूल और एस. एस. पब्लिक स्कूल का स्टाफ एकत्रित था। वहीं संस्थापक चेयरमैन अनिल सिंह चैहान और चेयरमैन प्रवीण सिंह चैहान ने उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। इस अवसर पर एस.एस. पब्लिक. स्कूल की प्रधानाचार्या सी. के. शर्मा और एस.एस इंटरनेशनल स्कूल की प्रधानाचार्या प्रिया उपाध्याय समारोह में उपस्थित थी। वहीं सर्वप्रथम, संस्थापक चेयरमैन अनिल सिंह चैहान और चेयरमैन प्रवीण सिंह चैहान द्वारा दीप प्रज्वलित हुआ और सरस्वती माता एवं डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन पर माल्यार्पण एवं सम्मान प्रस्तुत हुआ।विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रमों की बौछार रही। जिसमें नृत्य, नाटक और संगीत शामिल था। तत्पश्चात संस्थापक चेयरमैन अनिल सिंह चैहान ने और चेयरमैन प्रवीण सिंह चैहान द्वारा शिक्षक दिवस पर अनमोल प्रेरक विचारो एवं वचनों से विद्यार्थियों और शिक्षकों का उत्साहवर्धन किया एवं सभी शिक्षकों कों उपहार और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। शिक्षकों द्वारा भी विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों को प्रस्तुत किया गया और जिसने माहौल को और खुशनुमा बना दिया जैसे गीत-संगीत, नृत्य, रैंप वॉक और कवि सम्मेलन इस अवसर पर एस.एस. पब्लिक. स्कूल की प्रधानाचार्या सी. के. शर्मा ने अपने विचार भी व्यक्त किये। प्रधानाचार्या प्रिया उपाध्याय ने सभी गणमान्य व्यक्तियों और शिक्षकों का धन्यवाद ज्ञापन कर कार्यक्रम का समापन हुआ।