प्रतापगढः एसपी के अपराध नियंत्रण अभियान को लेकर लालगंज पुलिस ने चार शातिर पर कसा गैंगेस्टर का शिकंजा
September 01, 2025
प्रतापगढ़। एसपी के अपराध नियंत्रण अभियान की हनक में लालगंज कोतवाली पुलिस चार चार शातिर अर्न्तजनपदीय बदमाशों पर गैंगेस्टर का शिकंजा कसते हुए तेवर में दिखी है। गैंगेस्टर एक्ट की जद में आये सरगना समेत चारों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न थानों में चोरी, लूट तथा आर्म्स एक्ट व विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के गंभीर आपराधिक केस दर्ज है। चार बदमाशों पर लालगंज पुलिस के द्वारा गैंगेस्टर की कार्रवाई से अपराधजगत की घिघ्घी बंधने की ओर है। लालगंज कोतवाल प्रदीप कुमार ने कोतवाली लालगंज के चोरी की कई घटनाओं में आरोपी शातिर बदमाश गैंग सरगना मेढ़ावां निवासी पंचलाल वर्मा पुत्र देवतादीन तथा सराय जगत सिंह निवासी अमृतलाल पुत्र जियालाल व कटरा दुग्धा निवासी अनिकेत पटेल पुत्र संतोष एवं सलेम भदारी निवासी रंजीत सरोज पुत्र राजाराम के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज किया है। जिले के पुलिस अधीक्षक डा0 अनिल कुमार के जुर्म और जरायम पर लगातार कसी जा रही नकेल को लेकर लालगंज पुलिस की यह बड़ी कार्रवाई है। गैंग सरगना पंचलाल के खिलाफ लालगंज, कोतवाली नगर, उदयपुर, महेशगंज, कन्धई, नबाबगंज, सांगीपुर, में विभिन्न वारदातों को लेकर उन्तालिस मुकदमें दर्ज हैं। वहीं आरोपी अनिकेत पटेल के खिलाफ आर्म्स एक्ट व विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तीन व आरोपी अमृतलाल के खिलाफ चार एवं आरोपी रंजीत सरोज के खिलाफ पंाच आपराधिक केस दर्ज हैं। एएसपी पश्चिमी संजय राय तथा लालगंज सीओ आशुतोष मिश्र के सख्त पर्यवेक्षण में इन सभी शातिर बदमाशों के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट की कार्रवाई की गयी है।