Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

मेरी मां को गालियां दी गईं, ये पूरे देश की माताओं का अपमान है-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार (2 सितंबर) को बिहार के दरभंगा में कांग्रेस-आरजेडी की वोटर अधिकार रैली के दौरान उनकी मां को गाली देने के मामले में कड़ी प्रतिक्रिया दी. पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने कभी कल्पना भी नहीं की थी कि समृद्ध परंपरा वाले बिहार में ऐसी स्थिति पैदा होगी, जहां मां के सम्मान को ठेस पहुंचाई जाएगी.

पीएम मोदी ने कहा, “मां ही तो हमारी दुनिया होती है, मां ही हमारा संस्कार होती है. कुछ दिन पहले बिहार में जो हुआ, उसकी न तो मैंने कल्पना की थी, न किसी बिहार के भाई-बहन ने की होगी और न ही हिंदुस्तान के किसी नागरिक ने ऐसा सोचा होगा.”

उन्होंने आगे कहा कि बिहार में आरजेडी-कांग्रेस के मंच से उनकी मां को गालियां दी गईं, जो केवल उनकी मां का अपमान नहीं बल्कि पूरे देश की माताओं, बहनों और बेटियों का अपमान है. पीएम मोदी ने कहा, “ये गालियां सिर्फ मेरी मां का अपमान नहीं हैं, बल्कि भारत की हर मां, बहन और बेटी का अपमान हैं. मुझे पता है, जो पीड़ा मेरे दिल में है, वही दर्द बिहार के लोगों के दिल में भी है. हर मां-बेटी के सम्मान को चोट पहुंची है.”

प्रधानमंत्री ने जनता से भावनात्मक जुड़ाव बनाते हुए कहा कि बिहार की परंपरा में मां का सम्मान सर्वोपरि है और ऐसे अपमानजनक शब्द सुनकर पूरे देश में आक्रोश है. उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति में मां को देवता के समान दर्जा दिया गया है और इस तरह के शब्द हमारी सभ्यता और संस्कार पर हमला हैं.

पीएम मोदी ने आगे कहा, "मुझे पता है कि आप सभी को, बिहार की हर मां को, बिहार की हर बेटी को और बिहार के हर भाई को कितना बुरा लगा. मैं जानता हूं कि जितनी तकलीफ मुझे हुई, उतनी ही तकलीफ आपको भी हुई. जब इतनी सारी माताएं और बहनें मेरे साथ हैं, तो आज मैं यह दुख आप सबके साथ साझा कर रहा हूं, ताकि इसे मैं सहन कर सकूं."

पीएम मोदी ने कहा, "अब मेरी मां इस दुनिया में नहीं हैं. मेरी मां का राजनीति से कोई लेना-देना नहीं था, फिर भी उन्हें इस तरह से अपमानित किया गया. हर मां अपने लगन और तपस्या से परिवार को पालती है. मां का स्थान देवी-देवताओं से ऊपर है." प्रधानमंत्री ने भावनात्मक रूप से जनता से जुड़ते हुए कहा कि बिहार की हर मां और बेटी इस घटना से आहत हुई हैं. उन्होंने बताया कि उन्होंने पिछले 50-55 साल से देश की सेवा की है और हमेशा महिलाओं के सम्मान को सर्वोपरि रखा है.

पीएम मोदी ने बिहार की महिलाओं के लिए भी योजनाओं का उल्लेख किया. उन्होंने कहा कि सरकार ने करोड़ों शौचालय बनवाए हैं और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए योजनाएँ चलाई हैं. जीविका योजना के तहत बिहार की माताओं और बहनों को आर्थिक सहायता भी दी जाएगी. पीएम मोदी ने बिहार की धरती पर मां के सम्मान को लेकर भी स्पष्ट संदेश दिया. उन्होंने कहा कि बिहार की पहचान मां के सम्मान से है और यहां गंगा मईया और कोशी मईया की पूजा का महत्व है.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |