शाहबाद: बिजली घर पहुंचकर ग्रामीणों ने करी फुंके ट्रांसफार्मर की शिकायत
September 08, 2025
शाहबाद। ग्राम-महेवा मैं खराब पड़े ट्रांसफार्मर को लेकर ग्रामीणों ने कई बार बिजली घर शिकायत की परंतु ट्रांसफार्मर ठीक ना होने के कारण महिमा गांव के ग्रामीण एकत्रित होकर बिजली घर पहुंचे और खराब पड़े ट्रांसफार्मर की शिकायत की। गांव के लोगों ने बताया कि हमारे गांव में एक मोहल्ले 25 केवीए का ट्रांसफार्मर लगा हुआ था। जिस पर लगभग 80 कनेक्शन है। ट्रासफार्मर ओवर लोड की वजह से बार बार फुंक जाता है। ग्रामीणों का कहना है कि 2 सितंबर 2025 से ट्रासफार्मर फुंका हुआ है लेकिन अभी तक ट्रांसफार्मर बदला नहीं गया है। ओवर लोड की वजह से 25 केवीए के स्थान पर अधिक क्षमता वाला ट्रांसफार्मर लगाने को लेकर बिजली घर पर ज्ञापन सोपा। इस मौके पर महेन्द्र, प्रमोद, हरपाल, पवन, धर्मवीर,आदि मौजूद रहे।