Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

शाहबाद: 11 हजार वोल्ट के झूलते हुए तारों को ठीक कराए बिजली विभाग-भाकियू अराजनैतिक


शाहबाद। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की एक बैठक पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में ठीक 10 बजे प्रातः शुरू हुई जो दोपहर लगभग 2 बजे तक चली। इस बैठक में पंजाब में आई बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों में आर्थिक सहायता पहुंचाने पर विशेष रूप से चर्चा हुई । कार्यकताओं नेआरोप लगाते हुए कहा बिजली विभाग के कर्मचारी किसने की समस्याओं पर विशेष ध्यान नहीं देते। किसानों का कहना है कि शाहबाद के भगवंतपुर गांव में आबादी के ऊपर से ग्यारह हजार वोल्ट की लाइन गुजर रही है। तेज हवा होते ही तार आपस में टच हो जाते हैं, जिससे चिंगारियां उठती हैं। इनसे  आसपास से गुजर रहे व्यक्तियों और पशुओं के साथ कभी कोई दुर्घटना घट सकती है। इस मामले में कई बार ज्ञापन दिया गया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। वहीँ, किसानों ने जनपद रामपुर के 64 पैक्स सहकारी समितियों पर धान क्रय केंद्र खोलने की मांग की है।उसके पश्चात भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के कार्यकर्ताओं ने संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचकर उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा और किसानों की समस्याओं पर गंभीरता से निस्तारण की बात भी रखी। ज्ञापन देने बालों में हाजी मोहम्मद रफीक, गगनदीप, अनिल बघेल, बृजेश पाल, सोनू, गणेश, रामनाथ मौर्य, बाबूराम, इकरार खान, वेदपाल, प्रमोद, सर्वेश, आसिफ, मुन्ना लाल, जमुना प्रसाद, विजयपाल आदि शामिल रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |