शाहबाद। रविवार को सैफनी के ऐतिहासिक भूड़ा मेले का उद्घाटन जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक रामपुर द्वारा फीता काटकर किया गया, बताते चलें कि भूड़ा मेले की नीलामी से लेकर मेले की सारी व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी तहसीलदार अमित कुमार सिंह ने बखूबी निभाई, रविवार को मेले के उद्घाटन से पहले तहसीलदार अमित कुमार सिंह व्यवस्थाओं को संभालते दिखे,बताते चलें पूर्व के वर्षों से इस बार मेले में अच्छी व्यवस्थाएं करने का प्रयत्न तहसीलदार अमित कुमार सिंह द्वारा किया जा रहा है।
तहसीलदार अमित कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि साइकिल स्टैंड से लेकर दंगल तथा दुकानों की पूर्ण व्यवस्था अच्छे से की गई है साथ ही साथ मीना बाजार में महिलाओं का विशेष ध्यान रखने के लिए पुलिस की व्यवस्था भी की गई है। उन्होंने बताया कि यदि मेले में अश्लील नृत्य एवं रात में दंगल की शिकायत मिली तो ठेकेदार के विरुद्ध उचित कार्रवाई की जाएगी। साथ ही साथ उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि साइकिल स्टैंड या दंगल में यदि निर्धारित शुल्क से अधिक शुल्क लिया गया तो ठेका निरस्त किया जाएगा और जो पैसा ठेकेदार ने जमा किया है वह पैसा सरकारी खजाने में जमा कर दिया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया की जमीन का जो रेट निर्धारित किया गया है दुकानदार उसी रेट के हिसाब से शुल्क अदा करें।