शाहबाद: रामगंगा नदी में आज विसर्जित होंगे गणपति महाराज! ढोल नताशों के साथ निकाली जाएगी विसर्जन यात्रा
September 05, 2025
शाहबाद। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नगर के मंदिरों के साथ-साथ घरों में भी 10 दिन पूर्व लोगों ने गणपति महाराज को स्थापित किया था और हवन पूजन के साथ प्रसाद का भी वितरण किया था। बिजली घर स्थित शिव मंदिर, मोहल्ला बरवलान स्थित चामुंडा मंदिर, मोहल्ला हकीमान स्थित वाल्मीकि मंदिर, मोहल्ला जिलेदारान स्थित शिव मंदिर, एसडीएम कॉलोनी, नालापार स्थित शिव मंदिर के साथ-साथ बेरियों वाले शिव मंदिर में गणपति बप्पा की प्राण प्रतिष्ठा हुई थी जिसकी प्राण प्रतिष्ठा के लिए विशाल शोभायात्रा भी निकाली गई थी। 10 दिन तक गणपति महाराज मंदिरों व घरों में विराजमान रहे लोगों ने सुबह और शाम दोनों टाइम हवन, पूजन व आरती की और गणपति महाराज से घर परिवार व समाज के साथ-साथ देश में भी सुख, शांति,समृद्धि एवं खुशहाली लाने की कामना की । अब गणपति जी की विदाई का समय आ चुका है आज 6 सितंबर को नगर के मुख्य मार्गो से सभी मंदिरों में विराजमान गणपति महाराज को शोभायात्रा के रूप में रामगंगा नदी पर ले जाकर विसर्जित किया जाएगा। बिजली घर मंदिर के साथ-साथ अन्य मंदिरों पर भी शाम को गणपति महाराज को छप्पन भोग का प्रसाद लगाया गया जिसमें पुरुष, महिलाएं व बच्चे शामिल रहे।