लखनऊ: सर्वांगीण विकास पब्लिक इंटर कॉलेज में शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित
September 05, 2025
लखनऊ। सर्वांगीण विकास पब्लिक इंटर कॉलेज मानक नगर में शिक्षक दिवस के अवसर पर में उमाकांती ऑडिटोरियम हॉल में शिक्षक सम्मान समारोह मनाया गया । शिक्षकों के सम्मान में इस शुभ अवसर पर सभी महिला शिक्षकों को साड़ी देकर सम्मानित किया गया तथा शिक्षकों को पैंट शर्ट देकर सम्मानित किया गया तथा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को भी साड़ी देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक श्री सेवक राम जी द्वारा शिक्षक दिवस के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला गया और कहा देश विदेश में अपनी प्रतिभा बिखेरने के लिए शिक्षक की महती भूमिका रहती है उन्होंने कहा की अनेक हमारे शिक्षाविद् तथा धर्म ग्रंथो में भी गुरु को भगवान से भी श्रेष्ठ बनाया बताया गया है इसलिए बच्चों को वह प्रेरणा दें कि वह अपने जीवन काल में सर्वांगीण विकास के लिए उनकी प्रतिभा को आगे बढ़ाए, अंत में सभी का आभार व्यक्त किया और सभी शिक्षक शिक्षकों और छात्रों को अपने जीवन में लक्ष्य के प्रति समर्पित रहने का संकल्प दिलाया।