बीसलपुरः शिक्षक दिवस पर शिक्षकों ने धरना देकर जताया विरोध
September 05, 2025
बीसलपुर। अटेवा के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर ब्लॉक इकाई बीसलपुर द्वारा शुक्रवार को पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर सामूहिक उपवास का कार्यक्रम आयोजित किया गया। बारह पत्थर स्थित शिव मंदिर प्रांगण में आयोजित इस धरना-उपवास में विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी, शिक्षक व कर्मचारी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।कार्यक्रम में उपस्थित जनों ने शिक्षक दिवस का बहिष्कार कर शासन एवं न्यायालय के 1 सितम्बर के तथाकथित दमनकारी निर्णय का कड़ा विरोध जताया। वक्ताओं ने कहा कि जब तक पुरानी पेंशन बहाल नहीं की जाती, आंदोलन जारी रहेगा।अटेवा पदाधिकारियों ने आगामी 25 नवम्बर को दिल्ली में होने वाले प्रस्तावित धरने में अधिक से अधिक संख्या में अध्यापकों व कर्मचारियों की भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया।सामूहिक उपवास कार्यक्रम में ब्लॉक अध्यक्ष अटेवावेदप्रकाश, ब्लॉक मंत्री विभू कुमार मिश्रा, संयुक्त मंत्री सोमपाल राठौर, सीनियर बेसिक शिक्षक संघ जिला अध्यक्ष भद्रपाल गंगवार, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ जिला अध्यक्ष मुकेश कुमार अवस्थी, जिला महामंत्री मुईन अहमद खाँ, जिला संगठन मंत्री जितेंद्र कुमार, मीडिया प्रभारी रोहित कुमार, ब्लॉक अध्यक्ष मनोज मौर्य सहित अनेक शिक्षक व कर्मचारी मौजूद रहे।