बीसलपुर। पूर्व जिला पंचायत सदस्य ने सपा कार्यकर्ताओं के साथ तहसील क्षेत्र के कई ग्रामों का दौरा कर बाढ़ पीड़ित किसानों और ग्रामीणों का हालचाल जाना। उन्होंने प्रभावित परिवारों को आश्वासन दिया कि प्रशासन से हर संभव राहत दिलाने के लिए प्रयास किए जाएंगे।उन्होंने खिरकिया, शेरगंज, कटकवारा, मुड़िया हुलास, पुन्नापुर और कबूलपुर गांवों का भ्रमण किया। इस दौरान किसानों ने बताया कि बाढ़ से धान और गन्ने की फसलें पूरी तरह नष्ट हो गई हैं, वहीं कई मकानों को भी नुकसान पहुंचा है। ग्रामीणों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।
पूर्व सदस्य ने सरकार और प्रशासन से मांग की कि किसानों को उचित राहत और मुआवजा उपलब्ध कराया जाए, ताकि वे अपने नुकसान की भरपाई कर सकें।
भ्रमण कार्यक्रम में रामप्रताप गंगवार (पूर्व सदस्य जिला पंचायत), डॉ. दुष्यंत गंगवार, ओमप्रकाश मिश्रा, भागवत शरण, जगदीश बर्मा, लाजपत गंगवार, विवेक कुमार, वीरेश गंगवार सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे।