बीसलपुरः ईद मिलादुन्नबी पर दिव्या गंगवार ने कराया जलपान, बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया भ्रमण
September 05, 2025
बीसलपुर। ईद मिलादुन्नबी के मुबारक मौके पर पूर्व प्रत्याशी एवं राष्ट्रीय सचिव महिला सभा दिव्या गंगवार ने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर लोगों को जलपान कराया। इस अवसर पर श्रद्धालुओं को बिस्किट, जीरा पानी, फ्रूटी और कोल्ड्रिंक्स वितरित किए गए। कार्यक्रम के दौरान बच्चों को उपहार भी दिए गए।कार्यक्रम के उपरांत दिव्या गंगवार अपने सहयोगियों संग बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों बढ़ेपुरा धारम, चुटकुना, मंडरा सुमन, मोहम्मदपुर भजा और नवदिया भगत का दौरा कर पीड़ितों का हालचाल लिया। उन्होंने प्रभावित परिवारों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया और प्रशासन से अपील की कि हर जरूरतमंद तक राहत और आवश्यक सुविधाएं तुरंत पहुँचाई जाएँ।इस मौके पर चैधरी प्रदीप सिंह पटेल, फैजान खान, अनिल कुमार, डॉ. रवि गंगवार, रूप लाल महातिया, भूदेव गंगवार, जगदीश पटेल, रामपाल पटेल, अभिषेक माऊ, महावीर गंगवार, राजेश राजू, पंकज कुमार, सुनील कुमार, रजनीश पाठक, राकेश प्रजापति, सचिन कुमार, राजेश गौतम, अमित कुमार, अंतरेश मौर्य और अवी गंगवार सहित कई लोग मौजूद रहे।