शाहबाद: अवैध चाकू के साथ एक गिरफ्तार
September 01, 2025
शाहबाद। सोमवार को शाहबाद पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान अभियुक्त सलीम निवासी मौहल्ला फर्राशान कस्बा व थाना शाहबाद को एक अवैध चाकू के साथ जयतौली रोड अम्बेडकर पार्क गेट के सामने से गिरफ्तार किया। बरामदगी के आधार पर थाना शाहबाद पर मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी। गिरफ्तार करने वाली टीम में वरिष्ठ उ.नि. कुलदीप सिंह,आरक्षी मुकुल चैधरी और आरक्षी अमित कुमार शामिल रहे।