रूद्रपुर। किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि उनके द्वारा उप जिलाधिकारी किच्छा को धौराडाम तथा किच्छा गोला नदी तथा आसपास जहाँ-जहाँ भारी बरसात के कारण नदियों का जलस्तर बढ़ गया है इस पर निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं,ताकि बाढ़ जैसे हालात न उत्पन्न हो सके तथा नदी नालो के निकट बसे लोगों पर खास ध्यान दिया जाए ताकि नदी का अगर जलस्तर बड़े तो उनको तुरंत वह से सुरक्षित निकाला जा सके तथा लोगो को भी अपील की है की इस समय नदियों से दूर रहे द्य तथा धौराडाम डाम के अधिकारी भी डाम पर निगरानी बनाये रखे ताकि आस-पास बसे लोगो के घरो व फसलो का किसी प्रकार कोई नुकसान न हो।
इससे पूर्व जनसंवाद कार्यक्रम के तहत पूर्व स्वास्थ्य मंत्री ओर विधायक तिलक राज बेहड़ के आवास विकास किच्छा स्थित कार्यालय पर तमाम क्षेत्रवासियों ने अपनी समस्याएं रखी। जिस पर विधायक बेहड ने उनकी समस्याओं का संज्ञान लेते हुए उसके निदान हेतु आवशयक कार्यवाही की द्य क्षेत्र वासियों ने उन्हें राशन कार्ड, पेंशन,आर्थिक सहायता, बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा जैसी तमाम समस्याएं उनके सामने रखी।
इस दौरान सतुईया निवासी मकसूद ने बिजली बिल की समस्या अवगत कराया ,वार्ड 16 से राधिका देवी,अमित जोहरी,ब्रिजेश कुमार सिंह,मनोरमा सिंह,ओमवीर सिंह,रंजना सिंह आदि निवासियों ने 100 मीटर सड़क का निर्माण कराये जाने की मांग की द्य
बेहड ने सभी क्षेत्रवासियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना तथा अधिकांश समस्याओं का निस्तारण मौके पर ही किया।।