पीलीभीतः नकटा दाना पेट्रोल पंप पर कम तेल देने का आरोप, वीडियो वायरल
September 05, 2025
पीलीभीत। नकटा दाना स्थित पेट्रोल पंप पर ग्राहकों के साथ धोखाधड़ी और मारपीट का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि पेट्रोल भरवाते समय ग्राहक को कम तेल दिए जाने पर कर्मचारियों ने न सिर्फ विवाद किया, बल्कि आक्रामक भी हो गए। उपभोक्ताओं का आरोप है कि पंप पर आए दिन जानबूझकर कम तेल दिया जाता है और विरोध करने पर मारपीट तक की नौबत आ जाती है।जानकारी के मुताबिक, एक ग्राहक को पेट्रोल भरवाते समय दो बार कट लगाकर कम मात्रा में तेल दिया गया। जब उसने आपत्ति जताई तो पंप कर्मचारियों से कहासुनी और विवाद हो गया।स्थानीय लोगों का कहना है कि यह पंप लंबे समय से गड़बड़ियों के लिए कुख्यात है। उपभोक्ताओं ने जिला पूर्ति अधिकारी से पंप को तत्काल बंद कराने और जिम्मेदारों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में एक ज्ञापन भी सौंपा जाएगा।लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे आंदोलन करेंगे। फिलहाल प्रशासन की चुप्पी और अनदेखी से उपभोक्ताओं में गहरा रोष व्याप्त है।