गुरसहायगंज/ कन्नौज । शुक्रवार शिक्षक दिवस के अवसर पर सामाजवादी पार्टी ने सरायप्रयाग स्थित कप्तान सिंह महाविद्यालय मे समाजवादी पार्टी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में
पूर्व विधायक अरविन्द सिंह यादव ने दर्जनों शिक्षको को सम्मानित किया और कहा गुरु की शिक्षा लेकर अनेक लोगो बड़े पदों पर पहुंचे हमने अपनी विधानसभा मे राजकीय कॉलेज और आईटीआई बनवाने का कार्य किया बच्चों की शिक्षा अच्छी हो सके इसलिए हम लोगों ने शिक्षा के लिए अनेकों काम किये
1975) भारत के प्रथम उप-राष्ट्रपति (1952 - 1962) और द्वितीय राष्ट्रपति रहे। वे भारतीय संस्कृति के संवाहक, प्रख्यात शिक्षाविद, महान दार्शनिक और एक आस्थावान हिन्दू विचारक थे। उनके इन्हीं गुणों के कारण सन् 1954 में भारत सरकार ने उन्हें सर्वाेच्च सम्मान भारत रत्न से अलंकृत किया था। उनका जन्मदिन (5 सितम्बर) भारत में प्रति वर्ष शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। भारत के प्रथम उप-राष्ट्रपति द्वितीय राष्ट्रपति रहे।
सर्वपल्ली राधाकृष्णन कार्यक्रम संचालन आदिल परवेज ने किया इस मौके पर उमेश पाल, नवाब सिंह कटियार, सुरेश चंद यादव, नाथूराम राजपूत, बंसी बंजारा, जगदीश चंद्र बाथम, सोलंकीराम शर्मा, लज्जाराम यादव ,बलवीर सिंह, नवाज खान, छकूलाल ,प्रकाश चंद, मानसिंह बालास्टर सिंह अदनान सिंह शिवराम सिंह कुशवाहा सत्येंद्र सिंह तमाम शिक्षक मौजूद रहे ।