Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

लोन के नाम पर सेना के जवान से महिला बैंक कर्मचारी ने की अभद्रता


सोशल मीडिया पर वायरल ऑडियो क्लिप ने पूरे देश को हैरान कर दिया है, जिसमें कथित तौर पर एचडीएफसी बैंक की एक महिला कर्मचारी सीआरपीएफ के एक जवान से लोन रिकवरी को लेकर फोन पर बदतमीजी करती सुनाई दे रही है। ऑडियो में महिला जवान को 'गंवार' कहते हुए उनकी नौकरी का मजाक उड़ाती है। साथ ही अपमानजनक टिप्पणियां भी करती है। इसके चलते सोशल मीडिया पर भारी आक्रोश फैल गया है। इस पूरे मामले पर एचडीएफसी ने स्पष्टीकरण भी जारी किया है।

सोशल मीडिया यूजर्स ने सख्त कार्रवाई की मांग की है, जबकि एचडीएफसी बैंक ने स्पष्ट किया कि क्लिप में दिख रही महिला उसकी कर्मचारी नहीं है। सैनिक की पहचान का खुलासा नहीं किया गया है। कॉल की पुष्टि के लिए जांच की जा रही है।

वायरल क्लिप में महिला सैनिक के पेशे का मजाक उड़ाती है। उसके परिवार पर सवाल उठाती हुई सुनाई दे रही है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर यूजर्स ने इस व्यवहार की निंदा की और रक्षा कर्मियों के प्रति जवाबदेही और सम्मानजनक व्यवहार की मांग की है। साथ ही महिला के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है।

एचडीएफसी बैंक ने किसी भी तरह की संलिप्तता से इनकार करते हुए कहा कि यह आचरण उसके मूल्यों को नहीं दर्शाता है। बैंक ने स्पष्टीकरण जारी करते हुए कहा, 'यह सोशल मीडिया पर प्रसारित एक ऑडियो क्लिप के संदर्भ में स्पष्टीकरण है, जिसमें एक महिला सीआरपीएफ के जवान से अभद्र भाषा में बात करती सुनाई दे रही है। कई पोस्ट में उसे गलत तरीके से एचडीएफसी बैंक की कर्मचारी बताया गया है। हम स्पष्ट करना चाहते हैं कि यह महिला एचडीएफसी बैंक की कर्मचारी नहीं है। क्लिप में सुनाई देने वाली आवाज का व्यवहार न तो स्वीकार्य है और न ही एक संगठन के रूप में हमारे मूल्यों को दर्शाता है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |