बीसलपुर। बीसलपुर थाना क्षेत्र में मजदूरी के पैसों के लेन-देन को लेकर सोमवार को बड़ा विवाद हो गया। गांव करमापुर निवासी रियाजुद्दीन को चार लोगों ने घेरकर मारपीट कर घायल कर दिया।
पीड़ित आरिफ पुत्र मदीने ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसका भाई रियाजुद्दीन मजदूरी के पैसे मांग रहा था। इसी बात पर गांव के ही शाकिर, शमशुल पुत्र करीमुल्ला, अली अहमद और कलाम पुत्र हबीबुल्ला ने हमला बोल दिया। मारपीट में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। वहीं पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है और पुलिस की नजर संदिग्धों पर बनी हुई है।