बीसलपुर। गांव लुहिचा में पुरानी रंजिश के चलते एक युवक पर हमला कर जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। सोमवार शाम पीड़ित पंकज पुत्र सियाराम ने बीसलपुर थाने पहुंचकर घटना की शिकायत दर्ज कराई।पीड़ित ने बताया कि वह घर से खनंका जा रहा था। तभी रामबीर के घर के पास गांव के सर्वेश और भूरे पुत्र रामदीन ने उसे रोक लिया। दोनों ने हंसिया व लाठी-डंडों से हमला कर घायल कर दिया और गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी।
थाना पुलिस ने पंकज की तहरीर पर सर्वेश और भूरे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने आरोपियों की तलाश तेज कर दी है। घटना के बाद पीड़ित परिवार डरा हुआ है और ग्रामीणों में भी दहशत का माहौल है।