प्रतापगढः भारी पड़ा दरोगा जी को रिश्वत की मांग का वायरल आडियो, निलम्बित
September 05, 2025
लालगंज/प्रतापगढ़। मुकदमें में धारा बढ़ाने के नाम पर पीड़ित से रिश्वत की मांग आखिरकार दरोगा जी को भारी पड़ गयी। शिकायत पर जिले के पुलिस कप्तान की दरोगा पर निलंबन की गाज गिरी है। निलंबित दरोगा इसके पहले भी अपने कारनामों की वजह से लाइन हाजिरी की राह देख चुकें हैं। सांगीपुर थाने में तैनात दरोगा सचिन पटेल को पुलिस अधीक्षक डा0 अनिल कुमार ने गुरूवार की देर रात निलंबित कर दिया। आरोपी दरोगा सचिन पटेल पर एक पीड़ित से रिश्वत की मांग का मामला अफसरों की नजर चढ़ गया। सांगीपुर थाना क्षेत्र के विलियमगढ़ निवासी पिण्टू वर्मा के साथ आपराधिक वारदात को लेकर मुकदमा थाने में दर्ज हुआ। इस मुकदमें में दरोगा सचिन पटेल द्वारा पीड़ित से ही धारा बढ़ाने और मुकदमें के आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर बडी रकम की मांग की गयी। दरोगा की करतूत का आडियो बन गया। वायरल आडियो पुलिस कप्तान तक पहुंच गया। एसपी की प्रारंभिक जांच में दरोगा सचिन पटेल रिश्वतखोरी की मांग को लेकर कार्रवाई की जद में आ गये। नाराज एसपी ने दरोगा सचिन को निलंबित कर दिया है। एसपी ने आरोपों की गंभीरता को देखते हुए पूरे मामले की विभागीय जांच जिले के अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी संजय राय को सौंपी है। इसके पहले भी लालगंज कोतवाली में तैनाती के दौरान शिकायतों पर तत्कालीन एसपी ने दरोगा सचिन पटेल को लाइन हाजिर कर दिया था। दरोगा के निलंबन को लेकर शुक्रवार को इलाके में तरह तरह की चर्चा का माहौल गर्माहट लिए दिखा।