लखनऊ। लखनऊ कमिश्नरेट इटौंजा थाना क्षेत्र के महोना में दबंगों द्वारा मारपीट की शिकायत करने गए पीड़ितों को पुलिस के सामने जान से मारने की दी धमकी। वहीं महोना चैकी से शिकायत इटौंजा थाना में दर्ज कराने जा रहे पीडितो को बीच रास्ते में रोककर मारपीट किया।पीड़ित ने बताया कि महोना पुलिस चैकी इंचार्ज रविन्द्र पाल की मौजूदगी में शिकायत करने गए पीड़ित को जान से मारने की धमकी देते हुए चैकी से भगा दिया। प्राप्त जानकारी के महोना नगर पंचायत के वार्ड संख्या 2 कटरा मोहल्ला निवासी सनी उर्फ विनय प्रताप पुत्र राज किशोर ने बीते बुधवार को क्षेत्र के कल्लू यादव पुत्र बाबूलाल राकेश पुत्र अज्ञात मुक्की यादव काके व मनीष पुत्र अज्ञात द्वारा दबंगई को लेकर पीड़ित अपने पिता राज किशोर के साथ महोना चैकी पर शिकायत दर्ज करने पहुंचा था। वही दबंगों द्वारा रास्ते में घेर कर पीड़ित और उसके पिता को मारापीटा, जहां लोगों ने बीचबराव कर दिया। वहीं चैकी पर पहुंचने दबंगों ने मौजूद चैकी प्रभारी के सामने पीड़ितों को जान से मारने के धमकी देते हुए भगा दिया। पुलिस मूकदर्शक बनी रही, जहां चैकी प्रभारी द्वारा उन्हें इटौंजा थाने में तहरीर देने के लिए भेजा गया रास्ते में फिर दबंगों ने उन्हें मारपीट कर भगाने का प्रयास किया। जिसको लेकर पीड़ितों ने शुक्रवार को एसीपी बीकेटी से लिखित शिकायत दर्ज कराई है। जहां उनका आरोप है कि, इटौंजा थाना पुलिस दबंग के सामने कोई कार्रवाई नहीं की। पीड़ित ने एसीपी बीकेटी से न्याय की गुहार लगाईं है।