बाराबंकीः नागलीला मेले के दंगल में संदीप पहलवान ने तूफान को दी मात
September 08, 2025
सिरौलीगौपुर /बाराबंकी। बदोसराय कस्बे में आयोजित पांच दिवसीय नागलीला मेला महोत्सव के अंतिम दिन सोमवार को विराट दंगल प्रतियोगिता ने लोगों का रोमांच दोगुना कर दिया। रामलीला मैदान में हुए मुकाबले का शुभारंभ विधान परिषद सदस्य अंगद सिंह ने पहलवानों से हाथ मिलाकर किया।मुख्य मुकाबले में कोटवाधाम के संदीप पहलवान ने शानदार दांव लगाते हुए फर्रुखाबाद के तूफान पहलवान को नौवें मिनट में ही चित कर जीत दर्ज की। अन्य बाउट्स में अलीमुद्दीन ने अनन्तराम को और बच्चों की श्रेणी में जयवीर ने पूदन को मात दी।मेला कमेटी अध्यक्ष अजय कुमार यादव के संयोजन में आयोजित इस दंगल में हरदोई, कानपुर, गोंडा, अयोध्या और फर्रुखाबाद सहित कई जिलों के पहलवानों ने दमखम दिखाया। कार्यक्रम में सैकड़ों दर्शक मौजूद रहे । इस मौके पर विजेता पहलवानों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।