बाराबंकी। पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों, वांछित अभियुक्तों और वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत रविवार रात और सोमवार को पुलिस ने 07 वांछित अभियुक्त व 02 वारंटी को गिरफ्तार किया, वहीं 37 लोगों के विरुद्ध शांतिभंग की धाराओं में कार्यवाही की गई। थाना कोठी पुलिस ने पॉक्सो एक्ट से जुड़े मामले के आरोपी दीपक उर्फ दीपू को गिरफ्तार किया जबकि थाना बदोसराय पुलिस ने डीपी एक्ट से जुड़े वांछित अभियुक्त अंकित उर्फ राज यादव को दबोचा।
इसी तरह थाना फतेहपुर पुलिस ने रोशन वर्मा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त बांका बरामद किया।जबकि थाना लोनीकटरा पुलिस ने वांछित अभियुक्त रामचन्दर व उसकी पुत्री शालिनी व अलग से शुभम बाजपेयी को गिरफ्तार किया। थाना रामनगर पुलिस ने वांछित अमन कुमार राजपूत को गिरफ्तार किया।गिरफ्तार सभी अभियुक्तों के खिलाफ पुलिस ने सम्बन्धित मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है।