मिर्जापुर: प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा-2025 में गड़बड़ी करने का अभियुक्त गिरफ्तार
September 08, 2025
मिर्जापुर । प्रथम पाली पीईटी परीक्षा के दौरान थाना को0कटरा क्षेत्रान्तर्गत स्थित सुन्दर मुन्दर जा0न0पा0 बालिका इण्टर कॉलेज कटरा बाजीराव मीरजापुर में अभ्यर्थी सर्वेश अनुक्रमांक 11577642 के स्थान पर राजेश कुमार वर्मा पुत्र गोकुल प्रसाद वर्मा निवासी गोसाई का पुरवा अमावा, लालगंज, प्रतापगढ़ द्वारा फर्जी आधार पहचान के आधार पर परीक्षा देते हुए पकड़ा गया था। जिसके सम्बन्ध में थाना को0कटरा पर बीएनएस व सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम 1998 पंजीकृत कर अभियुक्त राजेश कुमार वर्मा उपरोक्त की गिरफ्तारी की गयी थी। पंजीकृत अभियोग में अग्रिम विवेचनात्मक कार्यवाही के क्रम में सोमवार को थाना को0कटरा पुलिस द्वारा अभियोग से सम्बन्धित दुसरे अभियुक्त सर्वेश पुत्र गोकुल प्रसाद वर्मा निवासी गोसायी का पुरा थाना अमावा जनपद प्रतापगंढ़ को गिरफ्तारकर जेल भेजा गया।