लखनऊ। बिजली और पानी की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन ने शक्ति भवन घेरा, हजरतगंज में भारी जाम भारतीय किसान यूनियन (भानु) गुट ने बिजली और पानी के मुद्दों को लेकर हजरतगंज स्थित शक्ति भवन के बाहर प्रदर्शन किया। संगठन के नेतृत्व में लखनऊ और आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में किसान प्रदर्शन में शामिल हुए। प्रदर्शनकारियों ने शक्ति भवन और श्रीराम टावर के बीच की सड़क को घेरकर विरोध जताया। इससे हजरतगंज क्षेत्र में यातायात बाधित हो गया, लोग जाम में फंसने से परेशान होते रहे।प्रदर्शनकारी किसानों की प्रमुख मांग, किसानों ने मांग की कि राज्य भर में खराब पड़े सभी ट्रांसफार्मरों को 24 घंटे के भीतर बदला जाए।, निजी नलकूपों और एग्रीकल्चर फीडर पर कम से कम 15 घंटे बिजली की सप्लाई सुनिश्चित की जाए।, पूरे प्रदेश के किसानों को नलकूप के लिए बिजली मुफ्त उपलब्ध कराई जाए।
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भारतीय किसान यूनियन (भानु) गुट ने बिजली और पानी की समस्याओं को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। किसानों ने हजरतगंज स्थित शक्ति भवन और श्रीराम टावर के बीच की सड़क को घेरकर प्रदर्शन किया, जिसमें लखनऊ और आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में किसान शामिल हुए। प्रदर्शन का मुख्य कारण किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त बिजली न मिलना है। भारतीय किसान यूनियन (भानु) के प्रदेश अध्यक्ष अन्नू ने बताया कि किसानों को नलकूप चलाने के लिए 15 घंटे बिजली की आवश्यकता होती है।
बिजली विभाग हर दो घंटे में कटौती कर रहा है, जिससे प्रदेश के किसान बेहद परेशान हैं। उन्होंने आगे कहा कि बिजली न होने से खेतों की सिंचाई नहीं हो पा रही है और फसलों को उगाना असंभव हो गया है। उन्होंने आगे यह भी आरोप लगाया कि लाइनमैन उनकी समस्याओं पर ध्यान नहीं देते हैं।