प्रतापगढः पौधरोपण कार्यक्रम! अनंत प्रसाद सिंह इंटर कॉलेज में पर्यावरण संरक्षण की पहल
September 09, 2025
प्रतापगढ़। जिले के अनंत प्रसाद सिंह इंटर कॉलेज, भदोही, प्रतापगढ़ में युवा सामाजिक सेवा संस्थान सचिव आलोक शुक्ला समाजसेवी के तत्वावधान में एक भव्य पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर कॉलेज के छात्रों को पौधे वितरित किए गए, साथ ही पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। कार्यक्रम में ऋषभ तिवारी कॉलेज के प्रधानाचार्य मथुरा प्रसाद मिश्रा, शिक्षक राजेश सिंह, जितेंद्र प्रताप सिंह, परितोष सिंह, अनिल कुमार मिश्रा, अजीत पटेल, विमल चंद्र पटेल, राम बहादुर पटेल, कपिल सिंह सहित समस्त स्टाफ ने अपनी-अपनी माताओं के नाम पर पौधे रोपे। यह पहल पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने और भावी पीढ़ियों को हरा-भरा भविष्य देने के उद्देश्य से की गई। प्रधानाचार्य ने छात्रों को पौधों की देखभाल और पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर जोर दिया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने इस नेक कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और इसे सामाजिक जिम्मेदारी का एक प्रेरणादायक उदाहरण बताया।