लखनऊ: फुटपाथ दुकानदार ने कहासुनी पर पड़ोसी चाय दुकानदार का फोड़ा सर , मुकदमा दर्ज
September 09, 2025
आलमबाग। कृष्णा नगर कोतवाली में एक फुटपाथ दुकानदार ने पड़ोसी चाय दुकानदार पर मामूली कहासुनी के बाद गाली गलौज,मारपीट , धमकी का आरोप लगा नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। आशियाना थाना इलाके स्थित सेक्टर एच निवासी संजय जायसवाल पुत्र स्व० रामआसरे जायसवाल के अनुसार वह बीते 7 सितम्बर सोमवार को अपोलो अस्पताल के पास चाय का ठेला लगाये हुआ था। उस दौरान बगल में चाय की दुकान लगाये करन ने मामूली कहासुनी पर गाली गलौज करने लगा और विरोध करने पर मारपीट के दौरान उसका सर फोड़ दिया। आरोप है कि मारपीट होता देख बीच-बचाव करने पहुंची उसकी पत्नी संग धक्का मुक्की करने के साथ जान से मारने की घमकी दे फरार हो गया । जिसके पश्चात उसने अपना प्राथमिक उपचार कराने के बाद स्थानीय कृष्णा नगर कोतवाली में पुलिस से लिखित नामजद शिकायत की है। पुलिस के अनुसार पीड़ित की शिकायत पर गाली-गलौज मारपीट धमकी की धारा में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।