बलिया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेरूआरबारी के प्रभारी चिकित्साधिकारी के विरुद्ध स्वास्थ्यकर्मियों ने जिला चिकित्सालय स्थित मुख्य चिकित्सा अधीक्षक कार्यालय परिसर में दो घंटे का कार्य बहिष्कार कर धरना-प्रदर्शन किया।
धरने में संयुक्त कर्मचारी चिकित्सा स्वास्थ्य और चिकित्सा महासंघ के सभी घटक संगठनों के पदाधिकारी एवं सदस्य शामिल रहे। इस दौरान सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि पीएचसी बेरूआरबारी के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. वरुण ज्ञानेश्वर के खिलाफ जब तक दंडात्मक कार्यवाही नहीं हो जाती तब तक आंदोलन जारी रहेगा। बताया कि तीन दिवसीय आंदोलन के तहत बुधवार को सुबह 8 से 10 बजे तक जिला महिला चिकित्सालय की मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका कार्यालय तथा सुबह 10 से 12 बजे तक मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय पर गेट मीटिंग और विरोध प्रदर्शन होगा। इस मौके पर अरुण कुमार सिंह, योगेंद्र नाथ पांडेय, श्याम नारायण सिंह, मनोज कुमार राय, धनंजय चैबे, रितेश श्रीवास्तव, प्रमोद सिंह, विमल गुप्ता, सूर्य प्रताप सिंह, अशोक सिंह, मनीष, विनोद पांडेय, शंभू यादव, राहुल पाठक, विवेक सिंह, कृष्ण मोहन तिवारी आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता हेमवंत कुमार सिंह तथा संचालन मलय कुमार पांडेय ने किया।