लखनऊः नगर निगम ने चलाया अतिक्रमण विरोधी अभियान! कई गुमटियाँ व ठेले हटाए, जुर्माना भी वसूला
September 08, 2025
लखनऊ। शहर में लगातार बढ़ते अवैध अतिक्रमण और यातायात अवरोधों को ध्यान में रखते हुए नगर निगम लखनऊ ने सोमवार को विशेष अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। यह अभियान महापौर और नगर आयुक्त के निर्देश पर विभिन्न जोनों में एक साथ संचालित किया गया। अभियान का मुख्य उद्देश्य प्रमुख सड़कों, सार्वजनिक स्थलों और फुटपाथों को अतिक्रमण मुक्त कर नागरिकों को सुगम व सुरक्षित यातायात उपलब्ध कराना था।जोन-3 में जोनल अधिकारी अमरजीत यादव के नेतृत्व में टेढ़ी पुलिया से यादव लोहा भंडार तक अभियान चलाया गया। पुलिस बल की मौजूदगी में यहां से 02 लोहे के काउंटर, 02 गुमटी, 02 लोहे की बेंच, 02 छाते, 01 इलेक्ट्रॉनिक काटा, 03 झोले, 01 प्लास्टिक बेंच, 06 प्लास्टिक स्टूल और 15 लोहे के बोर्ड जब्त किए गए। साथ ही मौके पर 17,000 का जुर्माना भी वसूला गया। इस कार्रवाई में कर अधीक्षक सभाजीत सिंह, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक प्रमोद गौतम, सत्येन्द्र नाथ, पुष्कर सिंह पटेल, राजस्व निरीक्षक अमित शंकर सहित टीम 296 मौजूद रही स जोन-5 में केसरीखेड़ा से विक्रमखेड़ा मुख्य मार्ग तक अतिक्रमण हटवाया गया। यहां से 08 काउंटर, 02 गुमटी और 05 ठेले हटाए गए, जबकि 02 लोहे की गुमटी जब्त की गई। अतिक्रमणकारियों को पुनः कब्जा न करने की कड़ी चेतावनी भी दी गई। इस अभियान का नेतृत्व जोनल अधिकारी नन्दकिशोर ने किया। उनके साथ कर अधीक्षक आलोक कुमार श्रीवास्तव, राजस्व निरीक्षक रेनू यादव, प्रवर्तन दल और पुलिस बल शामिल रहे।जोन-6 में आलमनगर वार्ड के लक्ष्मण विहार पारा और चोरघाटी पेट्रोल पंप से पाल तिराहे तक अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। यहां से 17 ठेले, 05 काउंटर और 14 अस्थायी दुकानें हटवाई गईं। साथ ही 04 लोहे के स्टूल, 04 तराजू, 04 टायर, 03 प्लास्टिक स्टूल, 04 कुर्सियाँ और 04 फ्लैक्स बोर्ड जब्त किए गए। अतिक्रमणकारियों को सख्त चेतावनी दी गई और संबंधित थानाध्यक्ष को भविष्य में अतिक्रमण रोकने के लिए पत्र भी भेजा गया। यह कार्रवाई जोनल अधिकारीमनोज यादव के नेतृत्व में कर अधीक्षक विजय शंकर व राजस्व निरीक्षक आशीष कुशवाहा की मौजूदगी में की गई। जोन 8 में स्मृति उपवन से पावर हाउस चैराहे तक दोनों ओर सड़क पर किए गए अतिक्रमण को नगर निगम टीम ने हटवाया। यहां ठेले, खोमचे और गुमटियों द्वारा लंबे समय से अतिक्रमण किया जा रहा था। भारी पुलिस बल और प्रवर्तन टीम की मदद से कार्रवाई करते हुए कई गुमटियां, ठेले और अन्य सामान जब्त किए गए। मौके पर स्थायी दुकानदारों द्वारा सड़क पर किए गए अतिक्रमण पर भी कार्रवाई की गई। यह अभियान जोनल अधिकारी श्री अजीत कुमार राय के नेतृत्व में संपन्न हुआ।नगर आयुक्त ने कहा कि शहर की सुंदरता और यातायात व्यवस्था में बाधा डालने वाले किसी भी अवैध अतिक्रमण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। लगातार अतिक्रमण के खिलाफ सघन अभियान चलाकर शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है।