लखनऊः गोसाईगंज में सनसनीखेज वारदात, ऑटो चालक की चाकू से हत्या, आरोपी पकड़ा गया
September 01, 2025
लखनऊ। लखनऊ कमिश्नरेट के गोसाईगंज थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई।जब उन्मेदखेड़ा मोड़ के पास एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुँची और घटना की जांच शुरू कर दी। बता दें कि मृतक की पहचान पवन रावत पुत्र स्व. शिवराम उम्र 26 वर्ष निवासी गदियाना थाना मोहनलालगंज लखनऊ के रूप में हुई है। वन पवन ऑटो चलाकर परिवार का भरण-पोषण करता था। मौके पर पहुँची पुलिस ने देखा कि मृतक के गले पर गंभीर चोट के निशान थे, जिससे उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया कि हत्या मृतक के ही गांव के परिचित मोहित रावत 22 वर्ष पुत्र स्व. बंसीलाल ने की है। घटना को अंजाम देने के बाद पुलिस ने आरोपी को आलाकत्ल चाकू समेत हिरासत में ले लिया है। हत्या के पीछे की वजह जानने का प्रयास किया जा रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजन मौके पर पहुँच गए। पुलिस ने उनकी मौजूदगी में पंचायतनामा की कार्यवाही पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, फील्ड यूनिट और उच्चाधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे और जांच-पड़ताल की। वहीं गोसाईगंज पुलिस का कहना है कि हत्या के कारणों का जल्द खुलासा किया जायेगा और विधिक कार्रवाई की जा रही है।