बदायूं। थाना मूसाझाग क्षेत्र के गिघौल गांव के पास शुक्रवार सुबह खेत में 40 वर्षीय युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान अवधेश पुत्र यादराम निवासी गिधौल के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
परिजनों के अनुसार, अवधेश मानसिक रूप से अस्वस्थ थे, जिससे उनका इलाज चल रहा था। वह अपनी माताजी के साथ रहते थे और तीन दिन पहले अचानक घर से लापता हो गए थे। परिजन उनकी तलाश कर रहे थे, लेकिन कोई सुराग नहीं मिल सका। शुक्रवार सुबह ग्रामीणों ने जोगराज के खेत में शव पड़ा देखा और सूचना पुलिस एवं परिजनों को दी।
घटना की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे। मृतक की भाभी सविता पत्नी जोगराज ने बताया कि अवधेश की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी, और कई बार वह घर से अचानक निकल जाते थे। मगर इस बार घर से निकले तो लौटकर नहीं आए। परिजनों ने आशंका जताई कि उनकी मौत बीमारी और भटकाव के कारण हो सकती है।
अवधेश तीन भाइयों में मंझले थे। परिवार के अनुसार, वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे। पुलिस का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि हो सकेगी।
गांव में घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से अपील की है कि मानसिक रूप से बीमार लोगों के लिए इलाज और देखभाल की सुविधाएं गांव स्तर पर उपलब्ध कराई जाएं, ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।