Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

लखनऊः अवैध शराब निर्माण, बिक्री, परिवहन की रोकथाम को लेकर जिला आबकारी विभाग ने की ताबड़ तोड़ कार्रवाई


लखनऊ। शुक्रवार को अवैध शराब के निर्माण, बिक्री, परिवहन की रोकथाम के दृष्टिगत दैनिक प्रवर्तन कार्यवाही की अंतर्गत ग्राम रामनगर थाना मलिहाबाद ग्राम गुलाब खेड़ा,लुधोशी थाना काकोरी,विभूतिखंड,बीबीडी आलमबाग,मानकनगर, कैसरबाग, वजीरगंज, बिजनौर, सरोजनीनगर आदि थानों के संदिग्ध ग्रामों, स्थानों पर छापामारी की गई जिसमें संयुक्त प्रांत आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में 05 अभियोगों को पंजीकृत करते हुए 90 लीटर अवैध  शराब की बरामदगी की गई तथा 1 व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया एवं जिला आबकारी अधिकारी के नेतृत्व में मध्यरात्रि को आबकारी टीम द्वारा अयोध्या रोड पर  गुजरने वाले ट्रकों, टैंकरों आदि  भारी वाहनों और अन्य छोटे कमर्शियल एवं प्राइवेट वाहनों के साथ साथ ढाबों की चेकिंग की गई।

वही शनिवार को आबकारी टीमों द्वारा गाजीपुर, इंदिरानगर, मद्देगंज, हसनगंज, आलमबाग , हुसैनगंज, पारा, ठाकुरगंज, आशियाना, कृष्णानगर, काकोरी, दुबग्गा आदि थानों के संदिग्ध ग्रामों, स्थानों पर छापामारी की गई 07 अभियोगों को पंजीकृत करते हुए 85 लीटर अवैध  शराब की बरामदगी की तथा 50 किलोग्राम लहन को मौके पर नष्ट किया गया।

 साथ ही मुखबिर से मिली सूचना के की हाई ब्रांड की मदिरा बोतलों में निम्न ब्रांड की मदिरा भरकर उसको बेचने का प्रयास किया जा रहा है। उक्त सूचना के आधार पर जिला आबकारी अधिकारी लखनऊ करुणेन्द्र सिंह सचान के नेतृत्व में कौशलेंद्र रावत आबकारी निरीक्षक, सेक्टर 07 लखनऊ एवं प्रदीप कुमार शुक्ल आबकारी निरीक्षक सेक्टर-8 लखनऊ मयस्टाफ द्वारा थाना हुसैन गंज अंतर्गत छितवा पुर पजवा  के निकट एक मकान नम्बर 68ध्246 कल्लू पंडित गली छितवा पुर पजवा में दबिश दी गई । दौरान दबिश मौके से 01 अभियुक्त तथा विभिन्न ब्रांडों की खाली बोतल(750उस) ,अद्धे (375उस) समेत नकली ढक्कन , नकली क्यू आर कोड व लगभग 03 लीटर अवैध शराब बरामद हुई । उक्त के संबंध में थाना  हुसैनगंज में आबकारी व ठछै की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए  मौके से मिले अभियुक्त राम पाल पुत्र राम लखन पाल निवासी-68ध्246 कल्लू पंडित गली छितवा पुर पजवा थाना- हुसैन गंज लखनऊ को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। साथ ही विजय राठी, आबकारी निरीक्षक, सेक्टर 9, शिखर मल्ल, आबकारी निरीक्षक सेक्टर 6, अभिषेक सिंह, आबकारी निरीक्षक, सर्किल 4, लखनऊ मय स्टाफ द्वारा सीतापुर लखनऊ मार्ग पर  गुजरने वाले ट्रकों, टैंकरों आदि  भारी वाहनों और अन्य छोटे कमर्शियल एवं प्राइवेट वाहनों की देर रात्रि को चेकिंग की गई तथा हाईवे और शहर स्थित ढाबों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। ढाबा संचालकों को शराब न पिलाये जाने की सख्त चेतावनी दी गई।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |