लखनऊः मीडिया कर्मियों के साथ हुई अभद्रता के चलते सपा अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने दिया इस्तीफा
September 14, 2025
लखनऊ। समाजवादी पार्टी अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने एक विशेष बैठक के दौरान अपना इस्तीफा देकर यकायक सभी को चैका दिया। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर चैधरी अपनी पार्टी बाबा भीम राव अम्बेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी है। उन्होंने बैठक दौरान हुये विवाद पर पर्दा उठाते हुये बताया कि आयोजित विशेष बैठक मे सपा अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के पदाधिकारी,कार्यकर्ता के साथ साथ उनके दल बाबा भीम राव अम्बेडकर वाहिनी की टीम भी वहा उपस्थित थी और भारी संख्या मे मीडिया कर्मी भी उस कार्यक्रम की कवरेज के लिये आये थे तभी कुछ सपा कार्यकर्ताओ ने मीडिया कर्मियों से अभद्रता करना शुरु कर दिया यह कहते हुये की यहाँ से हटिये दूर होईये,बस यही बात उनको खटक गई क्योकि वे भी पहले एक पत्रकार थे,इसलिए वे मीडिया बंधुओ के दर्द और कड़ी मेहनत से वाकिफ है। मीडिया कर्मी सिर्फ सम्मान का भूखा होता है। अमर चैधरी ने कहा सपा दलितों अनुसूचित जाति का कभी सम्मान नही कर सकती।उन्होंने कहा बहन मायावती इस विधानसभा चुनाव मे मजबूत होंगी साथ ही उन्होंने कहा जो दलितों,अनुसूचित जाति एवं अल्पसंख्यकी की विचारधारा को आगे बढ़ाएगा उनकी पार्टी बाबा भीम राव अम्बेडकर वाहिनी उसका पूरा सहयोग करेगी।
